ग्रेटर नोएडा के नामी कॉलेज कैंपस में सरेआम दो छात्राओं के बीच हुई जंग, वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा (FBNews) : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएनआइएसएस (ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंज) कॉलेज में दो छात्राओं के बीच सड़क पर लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल है। इसमें दो छात्राएं आपस में गुत्थम-गुत्था और एक दूसरे से मारपीट करती नजर आ रही हैं। फिलहाल इस मामले में कॉलेज की ओर से भी कोई सफाई नहीं आई है। यह भी तत्काल पता नहीं चल सका कि झगड़ा किसी बात को लेकर हुआ।
जमीन पर गिराकर पिटाई की
शिक्षा नैतिकता और व्यावहारिक शिक्षा को समृद्ध करने के लिए प्रतीक के रूप में काम करने वाले कॉलेज परिसर में छात्राओं के बीच इस लड़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर टीका-टिप्पणियों की बाढ़ सी आई हुई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट टाप और काली जींस पहने युवती को गुलाबी प्लोवर और नीले रंग की जींस पहने दूसरी युवती जमीन पर गिराकर पीट रही है। वह नीचे गिरी छात्रा के बाल खींच कर उसके चेहरे पर थप्पड़ जड़ रही है। यह वीडियो कब का है, इसे बारे में फेडरल भारत कोई दावा नहीं करता है, लेकिन देखा जा सकता है कि परिसर में खड़े छात्र तमाश देख रहे हैं। दो युवतियां भागकर नीचे गिरी छात्रा को बचाने आते हैं, लेकिन वह भी पीटने से नहीं रोक पाती हैं।
सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़
सोशल मीडिया एक्स पर लोग वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कह रहे हैं कि अब मारपीट में लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं हैं। जसप्रीत सिंह नामक एक्स यूजर का व्यंगात्मक कमेंट है, म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के? एक ने लिखा है महिला सशक्तिकरण। अर्थात लोग वायरल वीडियो का खूब मजा ले रहे हैं।