crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विडियो वायरलः सुरक्षा गार्डों से दबंग युवकों ने की मारपीट

किस सोसायटी का है मामला, क्या कहना है पुलिस का, क्यों सोसायटी के लोगों ने मारापीट

ग्रेटर नोएडा। श्री साईं उपवन सोसायटी में कुछ लोगों के अनधिकृत रूप से जाने रोकने पर दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने सुरक्षा गार्डों से मारपीट की। इसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और विडियो की जांच कर रही है।

 

 

पहले भी सोसायटी के लोगों से कर चुके हैं बदतमीजी

आरोप है कि इन्हीं युवकों ने सोसायटी के कुछ लोगों से पहले भी बदतमीजी और अभद्र व्यवहार कर चुके हैं। आज बृहस्पतिवार को भी वे सोसायटी में अनधिकृत रूप से बिना किसी के परमीशन के जाने की कोशिश कर रहे थे। इस पर सुरक्षा गार्डों ने उन्हें जाने से रोक दिया। इस पर उन्होंने सुरक्षा गार्डों को मारापीटा। सुरक्षा गार्ड अपनी बचाव में ही लगे रहे।

सोसायटी के लोग पुलिस से मिले

सोसायटी के लोग सुरक्षा गार्डों को कुछ लोगों को पीटते हुए देखकर भौचक्क रह गए। उन्होंने इस मामले में थाना बिसरख की पुलिस से मामले की शिकायत की है। सोसायटी के लोगों ने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले और वायरल विडियों की जांच में जुट गई है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले में बिसरख थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। सोसायटीवासियों की ओर से शिकायत दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकलवा रही है। इस मामले में सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close