crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विडियो वायरलः अधिक दाम पर बेच रहे थे शराब, ग्राहक ने दाम पूछा तो ठेके के गुंडों ने जमकर पीटा

सोशल मीडिया पर गुंडों के पिटाई का विडियो हुआ वायरल, पुलिस ने की जांच, शराब ठेके के दोनों गुंडों को किया गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के आगाहपुर गांव में स्थित शराब ठेके सेल्समैन सरेआम निर्धारित दर से अधिक पर शराब बेच रहे थे। इस बारे में जब एक ग्राहक ने शराब का निर्धारित दाम पूछा और उनके मनमाने दाम को देने से मना कर दिया तो ठेके के गुंडों ने जमकर ग्राहक को पीटा।

 

 

विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

शराब ठेके के गुंडों द्वारा ग्राहक की पिटाई करते किसी ने विडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल विडियो में शराब ठेके के गुंडे ग्राहक को नीचे गिराकर जमकर लात घूसों से पीट रहे हैं।

पुलिस ने लिया संज्ञान

पुलिस ने इस वायरल वीडियो को तुरंत संज्ञान लिया। उसने वायरल विडियो की जांच की और ग्राहक की पिटाई कर रहे दोनों गुंडों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार आरोपी शराब के ठेके पर ही रहते हैं। वे आए दिन अधिक दर पर शराब बेचते हैं।

क्या कहती है पुलिस

इस मामले में पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि थाना सेक्टर-49 पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम आगाहपुर सेक्टर 41 स्थित शराब की दुकान में शराब के पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक की। सीसीटीवी से निकाली गई गई फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम और पहचान भीष्म राघव (उम्र करीब 24 वर्ष) निवासी ग्राम खनौदा थाना आहार जिला बुलन्दशहर उप्र, वर्तमान निवासी ग्राम अगाहपुर थाना सेक्टर 49 नोएडा और दूसरा

सूबेदार पटेल (उम्र करीब 26 वर्ष) निवासी ग्राम रायपुर थाना पट्टी जिला प्रतापगढ का मूल निवासी है। वह भी ग्राम अगाहपुर नोएडा में रह रहा था। इन्हें ग्राम आगाहपुर के शराब ठेके से गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close