×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विडियो वायरलः चौकी इंचार्ज व सिपाहियों पर अवैध हिरासत में रखने का आरोप

मोबाइल चोरी के शक में मारापीटा, रुपये लेकर अवैध हिरासत से छोड़ने का भी आरोप

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के पंचायतन इनयातपुत गांव के रहने वाले जोगिंदर सिंह और उनके साथी का एक विडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस विडियों में एक चौकी के दरोगा पर दोनों खुद को चोरी के इल्जाम में मारने-पीटने, अवैध रूप से हिरासत में रखने और घूस लेकर रात में छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं। छूटने के बाद जब वे शिकायत लेकर एसीपी आफिस पहुंचे तो वहां गेट पर तैनात सिपाही ने अंदर घुसने नहीं दिया और डांटकर भगा दिया। हालांकि फेडरल भारत इस विडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

 

 

जोगिंदर बताते हैं कि वह और उनका एक दोस्त पी-3 सेक्टर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार मे इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं। मोबाइल चोरी के शक में ईडब्ल्यूएस चौकी इंचार्ज ने उन्हें अवैध रूप से हिरासत में रखा। मारापीटा और छोड़ने की एवज में आठ हजार रूपये ले लिए। दोनों की आंख और पैरों पर चोट के निशान भी है।

सिपाही ने डांटकर भगा दिया

वायरल विडियो में पीड़ितों का आरोप है कि जब शनिवार दोपहर चौकी इंचार्ज के खिलाफ एसीपी ऑफिस शिकायत करने पहुंचे तो वहां गेट के बाहर खड़े सिपाही ने ऑफिस के अंदर जाने नहीं दिया और डांटकर वापस भगा दिया।

वे बताते हैं कि शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे उनके पास चौकी इंचार्ज और दो सिपाही आए और उन्हें गाड़ी में बिठा कर चौकी ले गए। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बाजार से एक व्यक्ति का मोबाइल गायब हुआ है उसके बारे में पूछताछ करने लगे। उन्होंने मोबाइल के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया पुलिस वाले ने फिर छोड़ने के एवज में 20 हजार की मांग की। रुपये नहीं देने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने उनके साथ डंडे से जमकर मारपीट की। उनका आरोप है कि उनके ठेकेदार ने पहुंचकर आठ हजार रिश्वत देकर उन्हें छुड़ाया। शनिवार दोपहर चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों की शिकायत करने नॉलेज पार्क स्थित डीसीपी ऑफिस पहुंचे तो डीसीपी मौजूद नहीं थे। इसके बाद उन्होंने एसीपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत करने का प्रयास किया लेकिन गेट पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया और वापस भगा दिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close