विडियो वायरलः ई-रिक्शा चालक को पीटने वाली महिला गिरफ्तार
कार में हल्की सी साइड लगने पर महिला ने ड़्राइवर को लगाए पूरे 17 थप्पड़, वह भी सरेआम
नोएडा। कोतवाली फेस 2 अंतर्गत सेक्टर 110 में किरण नामक एक महिला की सरेआम गुंडई सामने आई। उसने कार में मामूली रूप से साइड लगने पर ई-रिक्शा चालक भंगेल निवासी मिथुन को मात्र 9 सेकेंड में 17 थप्पड़ों से पीट डाला। उसने चालक की जेब से जबरन रुपये भी निकाल लिए। इसका विडियो तेजी से वायरल हुआ। बाद में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली फेस 2 अंतर्गत सेक्टर 110
में किरन अपने कार से जा रही थी। तभी उसकी कार में ई-रिक्शा से हल्की सी साइड लग गई। चालक का एक महिला की कार से हल्की सी साइड लग गई। इस पर महिला ने अपना आपा खो दिया। उसने ई- रिक्शा चालक को पकड़कर थप्पड़ों से पीट डाला। वह ड्राइवर का कालर पकड़कर घसीटकर अपनी कार के पास ले गई। वहां भी उसकी थप्पड़ों से पिटाई की और उसकी जेब से जबरन रुपये निकाल लिए।
ड्राइवर की माफी का महिला पर असर नहीं
ई-रिक्शा चालक ने अपनी गलती के लिए महिला से बार-बार माफी मांगी लेकिन महिला उसकी एक नहीं सुन रही है और उसे लगातार थप्पड़ों से पीटती जा रही है। ड्राइवर के जेब से रुपये छिनने के बाद उसकी पिटाई बंद हुई।
महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ई-रिक्शा चालक की पिटाई का विडियो तेजी से वायरल होने लगा। एसीपी अब्दुल कादिर ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
पहले पुलिस ने समझौता करा दिया था
पहले तो पुलिस ने इसे मामूली कहासुनी कहकर किरन और मिथुन में आपस में समझौता करा दिया था लेकिन जब पुलिस को विडियो के तेजी से वायरल की जानकारी हुई तो वह अपने इस कदम से पीछे हट गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना कोई अन्य रूप न ले ले, इसके पहले ही फेस टू थाना पुलिस ने आरोपी महिला किरण को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित मिथुन ने शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।