सतर्कताः त्यागी समाज के प्रदर्शन के मद्देनजर गैंड ओमेक्स सोसायटी पुलिस छावनी में तबदील
त्यागी समाज के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ जिलों से आने की जताई जा रही है आशंका
नोएडा। नोएडा सेक्टर 93बी के ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी श्रीकांत त्यागी और महिला के बीच विवाद का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। त्यागी समाज ने श्रीकांत के समर्थन में सोसायटी के बाहर प्रदर्शन की घोषणा की है। इसके मद्देनजर सोसायटी और आसपास के स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
यहां सोसायटी के आसपास गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ जिलों से भारी संख्या में त्यागी समाज के लोगों के पहुंचने की आशंका जताई गई है। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसको ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से सोसायटी के गेट और सोसायटी की ओर जाने वाले मुख्य सड़क को बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया है। किसी को भी बिना जांच के सोसायटी के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। यहां की सारी सुरक्षा व्यवस्था पर एसीपी अब्दुल कादिर अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर मामले पर नजर रखे हुए हैं। यहां दो थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई है।
क्या है मामला
नोएडा सेक्टर 93 बी के ग्रैंड ओमेक्स ग्रांड ओमेक्स सोसायटी में भाजपा के कथित नेता श्रीकांत त्यागी पर सोसायटी की निवासी एक महिला से अभद्र व्यवहार, गाली गलौज करने, धक्कामुक्की और छेड़छाड़ का विडियो पिछले दिनों तेजी से वायरल हुआ था। इस पर विडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद श्रीकांत त्यागी भूमिगत हो गया था। बाद में उसे पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया था। इस समय वह जेल में है। उसकी जमानत याचिका को कोर्ट खारिज कर चुका है। अगली सुनवाई 16 अगस्त को होनी है।
त्यागी समाज आक्रोशित
श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी मामले और उसकी पत्नी को पुलिस हिरासत में लिए जाने से त्यागी समाज आक्रोशित है। समाज का आरोप है कि कुछ नेता अपनी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए एक छोटी सी घटना को राजनैतिक रूप दे रहे हैं। बताया जाता है कि इस मामले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को त्यागी समाज की ओर से पत्र भी लिखा गया है जिसमें पूरे मामले मे जिस प्रकार का कुछ नेताओं का रवैया रहा उस पर नाराजगी जताई गई है।
सोसायटी के लोग दहशत में
नोएडा के सेक्टर 93 बी ग्रांड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाले लोग त्यागी समाज के प्रदर्शन, उनके संभावित जमावाड़े और किसी अप्रिय घटना की आशंका से दहशत में हैं। जिस तरह से सोसायटी और उसके आसपास के स्थान को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है उससे उनकी आशंका को और बल मिला है। बताया तो यहां जा रहा है कि लोग अपने फ्लैट से आज बाहर निकलना बंद कर दिए हैं। जरूरी कामों को भी टाल दिए हैं।
महिला को सुरक्षा उपलब्ध कराई जा चुकी है
सोसायटी की जिस महिला से श्रीकांत का विवाद हुआ था उसकी सुरक्षा के मद्देनजर उसकी पहले ही सुरक्षा की व्यवस्था की जा चुकी है। उसे दो पीएसओ उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
गेझा गांव में एकत्र हुए त्यागी समाज के लोग
श्रीकांत की गिरफ्तारी के विरोध में त्यागी समाज के लोग गेझा गांव में एकत्र हुए। वहां उन्होंने श्रीकांत त्यागी के समर्थन और गौतमबुद्ध नगर के भाजपा सांसद डा.महेश शर्मा के विरुद्ध नारे लगाए। वे ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में जाने का प्रयास कर रहे थे। यहां भी उन्हें रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने-बुझाने में लगे हुए हैं।
त्यागी समाज के लोग श्रीकांत की गिरफ्तारी के बाद सांसद डा. महेश शर्मा से बेहद नाराज हैं। उन्होंने उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। उनका कहना था कि डा.शर्मा ने अपने निजी फायदे के लिए श्रीकांत त्यागी के मामले बढ़ावा दिया। यह त्यागी समाज को बदनाम करने की गहरी साजिश है जिसे पूरा नहीं होने दिया जाएगा।