सतर्कताः त्योहारों के मद्देनजर पुलिस हुई सतर्क, पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने किया पैदल मार्च
विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया चेकिंग अभियान, संदिग्ध लोगों और वाहनों को किया गया चेक, पार्किंग समस्या के समाधान के निर्देश
नोएडा। कांवड़ यात्रा और बकरीद के त्योहारों पर हर हालत में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मामले में पुलिस खास सतर्कता बरत रही है। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। विभिन्न मुख्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों को चेक भी किया गया। इस दौरान पार्किंग संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने निर्देश भी दिए।
पुलिस बल के साथ पैदल मार्च
ग्रेटर नोएडा जोन क्षेत्र के अंतर्गत अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार के साथ पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र दादरी में पैदल मार्च किया।
नोएडा सेंट्रल जोन क्षेत्र के अंतर्गत अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार ने डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल कुमार, एडीसीपी डॉ. राजीव दीक्षित के साथ पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में पैदल मार्च किया।
मेट्रो स्टेशन, मॉल, मार्केट पर खास नजर
पुलिस अधिकारियों ने तीनों जोनों में मेट्रो स्टेशन, मॉल, मार्केट, सर्राफा बाजार और भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। सीसीटीवी कैमरों को तथा संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों को चेक कर पार्किंग संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित लोगों को निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों, पीसीआर को भी चेक किया और उन्हें दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारियों को पीसीआर के जरिये रात में सघन गश्त, और चेकिंग के लिए निर्देश दिए।