सतर्कताः जुम्मे की नमाज के दौरान पुलिस रही अलर्ट
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर खुद वरिष्ठ अधिकारी कर रहे गश्त
नोएडा। जुमे की नमाज के मद्देनदर पुलिस सतर्क हो गई है। उसकी सभी स्थितियों पर निगाह है। कोई अप्रिय घटना न हो, इसका खास प्रयास किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ खुद गश्त कर रहे हैं।
धर्म गुरुओं से लिया भरोसा
गौरतलब है कि भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के बाद बीते शुक्रवार 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में आगजनी और हिंसक गतिविधियां हुई थी। उसी तरह की प्रदेश के किसी भी हिस्से में कोई घटना न हो, इसके मद्देनजर शुक्रवार के दिन खासतौर से नमाज के वक्त की स्थितियों पर खास नजर रख रही है। यहां तक पहले ही धर्म गुरुओं से बातचीत कर भरोसा ले लिया जा रहा है कि कोई आपत्तिजनक घटना नहीं होगी। शांति व्यस्था बनाए रखने में वे पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।
अराजक तत्वों को चेतावनी
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के अतिरिक्त उप पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) रणविजय सिंह ने मस्जिदों के पास आसपास की स्थित का खुद जायजा लिया। उन्होंने अराजक तत्वों को साफ चेतावनी दी कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मस्जिदों के अलावा पुलिस सोशल मीडिया पर भी अपनी पैनी निगाह रखे हुए है। नोएडा के सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद और सेक्टर 9 तथा निठारी में एडीसीपी पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नमाज शांति पूर्वक होती है फिर भी सुरक्षा के लिहाज स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। मस्जिदों के आसपास और मिश्रित आवादी पर ड्रोन केमरों से भी नजर रखी जा रही है।
मुफ्ती की अपील
उधर, मुफ्ती रशीद ने मुस्लिम समुदाय से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग भाईचारा बनाए रखने में अपना सहयोगी दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें।