×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

दूसरे दिन जारी रही विजिलेंस की छापेमारी : निलंबित OSD रविंद्र सिंह यादव के बैंक लॉकर से मिले कीमती आभूषण

Noida News :  नोएडा प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी, रविंद्र सिंह यादव (जो वर्तमान में निलंबित हैं), के ठिकानों पर दूसरे दिन भी विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी मेंजारी रही। जिसमें बड़ी सफलता सामने आई है, जांच टीम को यादव के पंजाब नेशनल बैंक में एक लॉकर का पता चला, जिसमें सोने और हीरे के आभूषण पाए गए हैं। आभूषणों का मूल्यांकन किया जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
रविवार को मिली थी करोड़ों की संपत्ति
रविंद्र सिंह यादव के खिलाफ चल रही जांच के दौरान रविवार को विजिलेंस टीम ने उनके नोएडा स्थित सेक्टर 47 के मकान और इटावा में स्थित एक स्कूल में 12 घंटे तक छापेमारी की थी। इस दौरान यादव के घर से 16 करोड़ रुपये की मूल्य वाली तीन मंजिला इमारत और इटावा के जसवंत नगर में उनके बेटे के नाम पर संचालित स्कूल की जानकारी मिली। स्कूल की संपत्ति का मूल्य लगभग 15 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, टीम को यह भी पता चला कि यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच चल रही है।
62 लाख रुपये के आभूषण और अन्य सामान की बरामदगी
विजिलेंस टीम ने रविंद्र सिंह यादव के घर से 62 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद किए, जिनके संबंध में कोई ठोस दस्तावेज नहीं पेश किए जा सके। इन आभूषणों का निर्माण आरोपी द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति से किया गया था। इसके अलावा, टीम को घर से 40 लाख रुपये मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान भी मिला।
स्कूल में पाए गए लग्जरी फर्नीचर और बसें
जसवंत नगर इटावा में यादव के बेटे के नाम पर चल रहे स्कूल में भी विजिलेंस टीम ने जांच की। यहां 2 करोड़ रुपये की लागत के फर्नीचर और एक करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई 10 बसें मिलीं, जो स्कूल की लग्जरी सुविधाओं का हिस्सा थीं।
विदेश यात्रा और बैंक खातों की जांच जारी
विजिलेंस टीम ने यादव के घर से एक पासपोर्ट भी बरामद किया है, जिससे यह जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने कितनी बार विदेश यात्रा की है। इसके साथ ही, यादव के बैंक खातों की जानकारी भी प्राप्त की गई है, जिसकी जांच अभी जारी है।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close