×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

बाढ़ में डूबा जेवर एयरपोर्ट के पास का गांव रनहेरा, जिला प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीण नाराज

ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत नेटवर्क) : नोएडा के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट के समीप रनहेरा गांव बाढ़ के पानी में डूब गया है। सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिला प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के दौरे के बावजूद बाढ़ से स्थिति काफी गंभीर बनी हुई।

500 घर पानी में डूब
लगातार बारिश से गांव में खेतों और गलियों में नाले का पानी भर गया। लगभग 500 से अधिक घर पानी में डूबे हुए हैं। स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य स्थानों पर पानी भरा हुआ है। ट्रेक्टर ट्राली अथवा भैंसा-बुग्गी की मदद से लोग आ रहे हैं। एक ग्रामीण महिला ने कहा कि पानी भर जाने से पशु बीमार हैं। पिछले करीब दस दिन से पानी भरा होने की वजह से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
जिला प्रशासन के रवैये से नाराजगी
ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है। कृषि और सिंचाई विभाग के अधिकारी गांव की ओर ध्यान नहीं दे रहे। यमुना विकास प्राधिकरण ने भी गांव से जल निकासी को अब तक कोई इंतजाम नहीं किया है।
विधायक व एडीएम ने किया था दौरा
बाढ़ग्रस्त रनहेरा गांव का चार दिन पहले जेवर के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह और एडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया था। इसके बावजूद ग्रामीणों का अब तक कोई राहत नहीं मिली है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close