Uncategorized

ग्रामीणों का धरना : यमुना विकास प्राधिकरण के खिलाफ ग्रामीण एकजुट, रास्ता बचाने के लिए कर रहे संघर्ष

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत ब्यूरो) : यमुना विकास प्राधिकरण को किसी भी हालत में दनकौर से सलारपुर गांव के रास्ते को ग्रामीण तोड़ने नहीं देंगे। ग्रामीण रास्ते का बचाने के लिए पिछले एक सप्ताह से सलारपुर अंडरपास के नीचे धरने पर बैठे हैं।

सबसे पुराना है सलारपुर को जोड़ने वाला रोड
ग्रामीण सुभाष वर्मा ने बताया कि इस रास्ते को बचाने के लिए ग्रामीण 16 अगस्त से धरने पर बैठे हैं। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सलारपुर गांव को जोड़ने वाला यह रास्ता काफी पुराना है और यमुना विकास प्राधिकरण इसे तोड़ना चाहता है।

समाधान न होने तक धरना जारी
महिला मौहरे की संचालक बबीता ने कहा कि जब तक गांव की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, धरना जारी रहेगा। इस मौके पर उदय प्यारी अतरो नारायणी महेनदरी सुनीता सीला राजेनदरी बीरबती यशोदा शीला अमरबती राजो गीता विमला जग्गो बेद पाल शर्मा माकनपुर खादर राजेंद्र सोलंकी माकनपुर खादर सुनील शर्मा माकनपुर खादर कन्हैया भगत जी भगवान सिंह तेज सिंह प्रताप जीत नाथ भिखारी प्रधान सतपाल मगु मास्टर जी महावीर सुबह राम अर्जुन प्रधान रणवीर सुनील सुदेश कसाना सुमित कसाना यह लोग सब 8 दिन से दिन रात धरने पर बैठे हुए हैं

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close