Noida: c-VIGIL ऐप पर आचार संहिता के उल्लंघन की होगी निगरानी, शिकायत करने पर तुंरत होगी यह बड़ी कार्रवाई
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को कंट्रोल रूम और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का भी किया निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय से सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली, जोकि संतोषजनक पाई गई। उसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सी-विजिल कक्ष में पहुंचे जहां पर नोडल अधिकारियों से सी-विजिल ऐप पर आने वाली शिकायतों के संबंध में गहन जानकारी प्राप्त की। साथ ही निर्देश दिए की सी—विजिल ऐप पर जो भी शिकायतें प्राप्त हो रहे हैं उनका 100 मिनट की समय अवधि के अंदर संबंधित अधिकारी से समन्वय बनाते हुए निस्तारण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कोषागार में बनाए गए व्यय लेखा कक्षा में पहुंचकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वेयर हाउस गोदाम का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वेयरहाउस की सुरक्षा के संबंध में स्टाफ से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वेयर हाउस गोदाम का गहन निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी का भी अवलोकन किया गया, जोकि क्रियाशील पाए गए। उन्होंने वेयर हाउस में लगाए गए फायर सिस्टम की भी गहनता के साथ जांच की।
ऐसे करें शिकायत
लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेंगे। इस ऐप को पहले फोन में डाउनलोड करना होगा। इसके जरिए आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, लाइव फोटो और लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है। सी-विजिल ऐप पर शिकायत करने के लिए नाम और मोबाइल नंबर देना जरूरी नहीं है। c-VIGIL ऐप पर आप अपनी पहचान छिपाकर भी शिकायत कर सकते हैं। लेकिन शिकायतकर्ता अपना नाम व मोबाइल नंबर देता है तो ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकता है। आपके शिकायत करने के 100 मिनट बाद आपको समस्या का समाधान मिल जाएगा।