×
उत्तर प्रदेशखेलगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

विराट कोहली ने वृंदावन में संत प्रेमानंद से लिया आशीर्वाद !

नोएडा: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने मंगलवार सुबह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन स्थित श्री राधाकेलीकुंज आश्रम पहुंचकर संत प्रेमानंद से आशीर्वाद लिया। दोनों ने आश्रम में करीब साढ़े तीन घंटे बिताए। इस दौरान विराट और संत प्रेमानंद के बीच आध्यात्मिक चर्चा हुई।

संत प्रेमानंद से तीसरी मुलाकात

यह विराट कोहली की संत प्रेमानंद से तीसरी मुलाकात थी। पहली बार विराट ने चार जनवरी 2023 को संत से भेंट की थी। इसके बाद इसी साल दस जनवरी को दूसरी बार मुलाकात हुई। इस बार विराट कोहली वृंदावन के होटल रेडिसन में ठहरे हुए थे।

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

सोमवार को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। पूर्व में जब विराट ने संत प्रेमानंद से मुलाकात की थी, तब उन्होंने असफलता से उबरने का उपाय पूछा था। संत प्रेमानंद ने उन्हें सलाह दी थी कि अभ्यास जारी रखें।

सुबह के समय आश्रम पहुंचकर की चर्चा

विराट कोहली मंगलवार सुबह लगभग छह बजे आश्रम पहुंचे और साढ़े नौ बजे वहां से निकले। संत प्रेमानंद से मिलने के बाद विराट ने बाराह घाट के निकट स्थित संत प्रेमानंद के गुरु गौरांगी शरण से भी मुलाकात की। उन्होंने गुरु से करीब पांच मिनट तक बातचीत की।

आध्यात्मिक मार्गदर्शन की तलाश

विराट कोहली का संत प्रेमानंद से मिलना उनकी आध्यात्मिक मार्गदर्शन की खोज को दर्शाता है। संत से मिलकर विराट ने न केवल आशीर्वाद प्राप्त किया बल्कि जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का भी संदेश पाया।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close