Vivek Agnihotri : द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कोर्ट से मांगी माफी, जज को लेकर किया था आपत्तिजनक ट्वीट
नोएडा : सोमवार को द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर Vivek Agnihotri 2018 के कोर्ट की अवमानना मामले में दिल्ली के उच्च न्यायालय में पेश हुए थे। Vivek Agnihotri ने न्यायालय में अपने ट्वीट के लिए माफी मांग ली। उनके माफ़ी मांगने पर न्यायालय ने Vivek Agnihotri को आरोपों से मुक्त कर दिया। उन्होंने कोर्ट में अपने ट्वीट के लिए माफ़ी मांगी और कहा यह मेरी गलती थी मुझे माफ़ कर दीजिये।
कोर्ट ने दी वॉर्निंग
अदालत 2018 के मामले में Vivek Agnihotri की अर्जी पर सुनवाई कर रही थी। कोर्ट ने Vivek Agnihotri को 10 अप्रैल को पेश होने का आदेश जारी किया था, सुनवाई के बाद Vivek Agnihotri सभी आरोपों से बरी हो गए और उन्होंने कोर्ट को चेतावनी भी दी कि अदालती मामलों में लोगों को सतर्क रहना चाहिए।
क्या है मामला?
2018 में Vivek Agnihotri ने ओडिशा के जज को लेकर एक ट्वीट किया था। जज ने एक एक्टिविस्ट की हाउस अरेस्ट और ट्रांजिट रिमांड रद्द कर दी थी और विवेक ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की आलोचना की थी। इस मामले में Vivek Agnihotri के खिलाफ केस चल रहा था।