×
उत्तर प्रदेशखेलगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्ट

वॉलीबॉलः विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर किया सम्मानित

हिमालया प्राइड सोसायटी में चार दिवसीय द्वितीय टूर्नामेंट का हुआ समापन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हिमालया प्राइड सोसाइटी में चार दिवसीय द्वतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आज मंगलवार को समापन हो गया। टूर्नामेंट के फाइनल के बाद नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने खिलाड़ियों को ट्राफी देकर उन्हें सम्मानित करने के साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया।

इनका रहा योगदान

वालीबाल टूर्नामेंट के आयोजक देवेंद्र चौधरी एवं नितिन मलिक और अनूप नेगी ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। टूर्नामेंट के रेफरी सौरभ सूद, सुमित पांडे एवं अभिषेक श्रीवास्तव ने टूर्नामेंट को सफल कराने में अहम योगदान दिया।

स्टेडियम की मांग

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने उभरती प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट दिलाने की बात रखी ताकि नोएडा एक्स्टेंशन में खेल के प्रति बच्चों का रुझान और बढ़ सके। उन्होंने कहा कि ग्रेनो वेस्ट में अभी खेल के लिए कोई स्टेडियम नहीं है। हम प्रयास करेंगे कि सरकार युवाओं के खेलने के लिए स्टेडियम बनवाए।

अन्य खेलों के भी होंगे आयोजन

वालीबाल टूर्नामेंट के आयोजक देवेंद्र ने कहा कि सोसायटी में टीटी (टेबल टेनिस), बैडमिंटन, चेस (शतरंज), क्रिकेट के अलावा रस्साकस्सी की प्रतियोगोताओँ का आयोजन भी किया जा रहा है ताकि बच्चों का रुझान खेल के प्रति बढ़े। टूर्नामेंट का मुख्य खिताब आशीष ने जीता। अनूप की टीम ने जीत दर्ज की।

ये खिलाड़ी थे शामिल

इस टूर्नामेंट में मुख्य खिलाडी के रूप में प्रोमिस, अनिल शर्मा, अमित यादव, राहुल बिष्ट, अविनास, चार्ली, कुमुद्,अजय, विशाल, प्रतीक,वैभव, ईशांक एवं विकास बाल्यान आदि उपस्थित रहे।  टूर्नामेंट में एडिसन इंडिया (संदीप यादव) की ओर से लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close