मतदानः स्वार व छानबे विधानसभा की सीटों के लिए उपचुनाव के लिए 10 मई को डाले जाएंगे वोट
13 मई को दोनों सीटों के उपचुनाव के आएंगे परिणाम, अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद होने व छानबे सीट से विधायक के निधन से हो रह उपचुनाव
लखनऊ। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। जिन विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव होंगे इनमें रामपुर जिले की स्वार और मिर्जापुर जिले की छानबे सीट शामिल हैं।
10 मई को डाले जाएंगे वोट
उत्तर प्रदेश की दोनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान 10 मई को होंगे। 13 मई को उपचुनाव का परिणाम आएगा। उपचुनाव की अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन 20 अप्रैल निर्धारित की गई है। 21 अप्रैल को दाखिल नामांकन पत्रों की जांच होगी। 24 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
क्यों हो रहे उपचुनाव
रामपुर जिले की स्वार विधानसीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम विधायक थे। वे जो जन्म प्रमाण पत्र रखने के दोषी पाए गए थे। इससे उनकी विधानसभा की सदस्यता रद कर इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था।
मिर्जापुर जिले की छानबे सीट से विधायक राहुल कोल विधायक चुने गए थे। वे अपना दल (एस) के विधायक थे। उनकी बीते महीनों में कैंसर से मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद छानबे विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था। राहुल कोल छानबे विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते थे और सबसे कम उम्र के विधायक बने थे। उनके पिता पकौड़ी लाल कोल राबर्ट्सगंज सीट से अपना दल एस के सांसद हैं।