Noida: घर से निकलने से पहले पढ़ें यह खबर, दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड और नोएडा में वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से इन वाहनों की रहेगी नो-एंट्री
दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड को देखते हुए नोएडा पुलिस ने बुधवार को यातायात एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली में होने वाली परेड और नोएडा में वीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए वाहनों की नो एंट्री की गई है।
मालवाहक वाहनों की रहेगी नो एंट्री
पुलिस का कहना है कि सुगम एवं सुचारू यातायात व्यवस्था प्रदान किए जाने के उद्देश्य से 18 जून 2023 को जारी किए गए नो-एन्ट्री आदेश में कानून एवं यातायात व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिगत परिवर्तन करते हुए पूर्व आदेश में उल्लेखित मार्गाें में यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर समस्त मालवाहक वाहनों की नो-एन्ट्री 25 जनवरी सुबह 7 बजे से लेकर 26 जनवरी दिल्ली में कार्यक्रम समाप्ति तक वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान इमरजेंसी और आवश्यक सेवा में लगे वाहन ही चालू रहेंगे। भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहनों का यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबन्ध रहेंगे।
ये वाहन प्रतिबंध से रहेगे बाहर
भारतीय खाद्य निगम/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साधन में लगे हुए वाहन की नो एंट्री नहीं होगी। इसके अलावा दुध, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कार्याें में लगे, शिक्षा विभाग की परीक्षा सामग्री में लाने व ले जाने में लगे वाहन चालू रहेंगे। वहीं, नो-एन्ट्री समय में प्रतिबन्धित मार्गों पर चलने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। नोएडा पुलिस ने इस दौरान यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है।