चेतावनीः आधार प्रमाणीकरण करा लें वरना बंद हो जाएगी पेंशन
वृद्धावस्था पेंशन लेने वालों को 10 अगस्त से पहले प्रमाणीकरण लेना है जरूरी
नोएडा। वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले अपना आधार प्रमाणीकरण 10 अगस्त से पहले जरूर करा लें। इसके अभाव में पेंशन बंद हो जाने का खतरा है। पेंशन मिलनी बंद हो जाएगी।
गौतमबुद्ध नगर के जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत जिला गौतमबुद्ध नगर के 9435 पेंशन लेने वाले वृद्धावस्था पेंशन पाने से वंचित हो सकते है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराने के लिए निर्देश दिए गए थे। इसी आदेश के अनुपालन में गौतमबुद्धनगर जिले के 20 हजार 571 पेंशनरों के सापेक्ष अब तक 11 हजार 35 पेंशनरों के आधार प्रमाणीकरण हुए है। आज एक अगस्त तक जिले में 9 हजार 435 पेंशनरों के आधार-प्रमाणीकरण के लिए लम्बित है, जो भविष्य में पेंशन पाने से वंचित हो जाएंगे।
उन्होंने ऐसे लोगों से अपील की है कि वे जागरूक हों और अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र या कमरा नंबर 117 कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, सूरजपुर में जाकर कनिष्ठ सहायक सारांश श्रीवास्तत, मोबाइल नंबर 8860517148 से सम्पर्क कर अपना आधार प्रमाणीकरण 10 अगस्त से पूर्व कराना सुनिश्चित करें। आधार प्रमाणीकरण नहीं कराने की स्थिति में सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाएंगे।