चेतावनीः सफाई में लापरवाही बरती गई तो ठेकेदार पर लगेगा आर्थिक दंड
ग्रेनो विकास प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के मैनेजर ने किया सेक्टर बीटा-1 का औचक निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के मैनेजर सुरेंद्र भाटी और सेनेटरी इंसपेक्टर राकेश पाल ने सफाई ठेकेदार को चेतावनी दी कि क्षेत्र की सफाई में लापरवाही में कठोर कार्यवाही के साथ आर्थिक दंड लगाया जाएगा।
सफाई के सभी नियमों का करें पालन
सुरेंद्र भाटी और राकेश पाल ने सेक्टर बीटा 1 में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया। सुरेंद्र भाटी ने बताया की हर रोज पूरे सेक्टर में झाड़ू लगाने का प्रावधान है। हर रोज कूड़ा उठाने का प्रावधान है। पत्तों के ढेर को उठाने का भी प्रावधान है। उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही आर्थिक दंड भी लगाएगा।
समस्या होने पर अवगत कराएं लोग
उन्होंने लोगों से कहा कि ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों में प्रतिदिन झाड़ू लगाने, गारवेज उठाने का प्रावधान है। अगर किसी सेक्टर में कोई भी स्वास्थ्य से संबंधित समस्या है तो ग्रुप के माध्यम से एवं संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएं।