आंदोलनः भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
क्यों और कहां किया प्रदर्शन, किसको दिया ज्ञापन, क्या कहा गया है ज्ञापन में
नोएडा। पिछले दिनों एक नवबंर एनटीपीसी दादरी कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों और महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज और किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भानु) से जुड़े किसानों ने प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट का ज्ञापन दिया।
बिना शर्त तुरंत रिहा करने की मांग
भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला सचिव सुभाष भाटी ने आरोप लगाया कि पहली नवंबर को एनटीपीसी दादरी स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे किसानों, महिलाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। उन्हें वाटर केनन से पानी की बौछारकर वहां से हटाने का प्रयास किया गया। यहां तक कि एक दर्जन से अधिक किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। किसानों ने इस पूरे मामले की तीखी निंदा की है।
50 नामजद, 400 अज्ञात के खिलाफ है एफआईआर
उन्होंने बताया कि एनटीपीसी के अधिकारियों ने किसानों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पुलिस ने पुलिस ने 50 नामजद और 400 अज्ञात के एफआईआर दर्ज की है।
मुख्यमंत्री को संबोधित है ज्ञापन
जिला प्रशासन के जरिये दिया गया ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित है। ज्ञापन में पूरे घटना की जानकारी दी गई है। ज्ञापन के जरिये गिरफ्तार किसानों को तुरंत बिना शर्त रिहा करने की मांग की गई है। चेतावनी दी गई है कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। ज्ञापन के जरिये मुख्यमंत्री से लाठीचार्ज करने के आदेश देने वाले, एफआरदर्ज कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और किसानों की यह भी चेतावनी दी गई है किसानों समस्याओं का निराकरण और मांगे पूरी नहीं हुई तो एनटीपीसी दादरी के कार्यालय पर पहुंचकर किसान प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महामंत्री, प्रधान राष्ट्रीय सचिव बेगराज गुर्जर, जिला सचिव राजवीर मुखिया सहित अन्य किसान नेता शामिल थे।