×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आंदोलनः भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

क्यों और कहां किया प्रदर्शन, किसको दिया ज्ञापन, क्या कहा गया है ज्ञापन में

नोएडा। पिछले दिनों एक नवबंर एनटीपीसी दादरी कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों और महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज और किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भानु) से जुड़े किसानों ने प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट का ज्ञापन दिया।

बिना शर्त तुरंत रिहा करने की मांग

भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला सचिव सुभाष भाटी ने आरोप लगाया कि पहली नवंबर को  एनटीपीसी दादरी स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे किसानों, महिलाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। उन्हें वाटर केनन से पानी की बौछारकर वहां से हटाने का प्रयास किया गया। यहां तक कि एक दर्जन से अधिक किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। किसानों ने इस पूरे मामले की तीखी निंदा की है।

50 नामजद, 400 अज्ञात के खिलाफ है एफआईआर

उन्होंने बताया कि एनटीपीसी के अधिकारियों ने किसानों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पुलिस ने पुलिस ने 50 नामजद और 400 अज्ञात के एफआईआर दर्ज की है।

मुख्यमंत्री को संबोधित है ज्ञापन

जिला प्रशासन के जरिये दिया गया ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित है। ज्ञापन में पूरे घटना की जानकारी दी गई है। ज्ञापन के जरिये गिरफ्तार किसानों को तुरंत बिना शर्त रिहा करने की मांग की गई है। चेतावनी दी गई है कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। ज्ञापन के जरिये मुख्यमंत्री से लाठीचार्ज करने के आदेश देने वाले, एफआरदर्ज कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और किसानों की यह भी चेतावनी दी गई है किसानों समस्याओं का निराकरण और मांगे पूरी नहीं हुई तो एनटीपीसी दादरी के कार्यालय पर पहुंचकर किसान प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महामंत्री, प्रधान राष्ट्रीय सचिव बेगराज गुर्जर, जिला सचिव राजवीर मुखिया सहित अन्य किसान नेता शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close