आजम खान की फिर बढ़ीं मुश्किलें
रामपुर से सीतापुर जेल भेजा गया वारंट, 19 मई को कोर्ट में सुनवाई
रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी पुराने मामले सुलझे भी नहीं कि एक नया मामला फिर सामने आ गया है। आजम खां विभिन्न आरोपों में इस समय सीतापुर जिला जेल में बंद हैं।
नए मामले में रामपुर की पुलिस ने आजम खां को रामपुर पब्लिक स्कूल की मान्यता में खेल किये जाने का आरोपी बनाया है। रामपुर की स्पेशल एमपी/ एमएलए कोर्ट से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को आजम खां को इस केस के वारंट जेल में तामील करा दिए गए हैं। सीतापुर जिला जेल के जेलर ने वारंट प्राप्त कर लिया है। अब इस मामले की सुनवाई 19 मई को कोर्ट में होगी। मामले में आजम और उनकी पत्नी तंजीन फातमा आरोपी बनाए गए हैं। साल 2020 में कोतवाली रामपुर में दर्ज हुए मुकदमे के मामले में पुलिस ने दोबारा की जांच की और मामले में आजम खान को आरोपी बनाया है।
बता दें कि साल 2020 में तत्कालीन बीएसए ऐश्वर्य लक्ष्मी के आदेश पर खंड शिक्षाधिकारी प्रेम सिंह ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उस मुकदमे में आजम खां की पत्नी डा. तजीन फातिमा और बीएसए दफ्तर के बाबू तौफीक अहमद को आरोपी बनाया था। आजम खां पर आरोप है कि उन्होंने रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग का सर्टिफिकेट फर्जी बनवाकर मान्यता प्राप्त की थी।