नोएडा में वाटर एटीएम का उद्घाटन : लगाए गए 6 मशीन, फ्री में मिलेगा 1200 लीटर पानी प्रति घंटा
Noida News : नोएडा क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल प्रदान करने के उद्देश्य से जल विभाग की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। ग्राम सदरपुर और छलेरा के मध्य सेक्टर-45 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड से नवनिर्मित वाटर एटीएम का उद्घाटन मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. (आई.ए.एस.) द्वारा किया गया। इस उद्घाटन समारोह में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एस.के.), वित्त नियंत्रक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि और महाप्रबंधक (जल) भी उपस्थित थे।
वाटर एटीएम की विशेषताएं
यह वाटर एटीएम 1200 लीटर प्रति घंटा की क्षमता से स्वच्छ शीतल पेयजल नागरिकों को निःशुल्क प्रदान करेगा। पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए इसमें Ultraviolet System (UV), Ozonator, Sand filtration, Carbon filtration, 5-10 microns filtration और Pebbles filtration जैसी तकनीकों का उपयोग किया गया है। साथ ही, Reverse Osmosis (R.O.) प्रणाली के माध्यम से पानी में मौजूद Hardness, Fluoride, Chloride और अन्य अशुद्धियों को भी हटाया जाएगा।
वाटर वितरण की सुविधा
इस वाटर एटीएम में Automatic Card Operated Water Vending Machine का प्रावधान है, जिसमें प्रत्येक कार्ड के लिए 20 लीटर पानी और अन्य Vending Machines के लिए 1 लीटर पानी की क्षमता होगी। जल विभाग ने यह सुविधा जनमानस के लिए प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 12 बजे और शाम 5 बजे से 8 बजे तक निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया है।
अब तक 6 वाटर एटीएम की स्थापना
जल विभाग द्वारा नोएडा क्षेत्र में अब तक कुल 06 वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं, जो CSR फंड से निर्मित किए गए हैं और इन्हें मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा नागरिकों को समर्पित किया गया है।