×
Uncategorizedगौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida Extension Breaking : अरिहंत आर्डेन‌ में गाड़ियों में घुसा पानी,तालाब में तब्दील सड़क

नोएडा वेस्ट : बीते कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर के लोग गर्मी से खासा खासा परेशान थे और बुधवार को उन्हें बारिश से राहत मिली, पर हैरान करने वाली बात ये रही कि कुछ लोगों के लिए ये बारिश गर्मी से राहत लाई तो कुछ के लिए मुसीबतों का सैलाब।
बारिश में जलभराव एक आम समस्या है हर किसी को मानसून के मौसम में इससे दो-चार होना ही पड़ता है पर सबसे ज्यादा परेशानी होती है एनसीआर में बनी सोसाइटी |बुधवार को नोएडा एक्सटेंशन की अरिहंत आर्डेन‌ सोसाएटी और सुपरटेक इको विलेज वन के बीच वाली सड़क तालाब में तब्दील हो गयी और गाड़ियों में पानी घुस गया।
ये वीडियो नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) की अरिहंत आर्डेन सोसाइटी के बाहर वाली रोड का है जिसका बुधवार को हुई बारिश के बाद ये हाल है इसे देखकर लगता है कि इन गाड़ियों को किसी नाले में पार्क किया गया हो।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close