Noida Extension News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर रेजिडेंसी में भरा पानी, एक्सप्रेस एस्ट्रा की तरह कभी भी हो सकता है हादसा
सोसाएटी के लोगों की शिकायत के बाद भी ग्रेटर नोlएडा प्राधिकरण के अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर रेजिडेंसी के बेसमेंट में पानी भर गया है, कुछ दिन पूर्व बकाया नहीं चुकाकरने ने पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने बिल्डर के कार्यालय को सील भी किया था, अब सोसाएटी के बेसमेंट में पानी भरने से लोगों को एक्सप्रेस एस्ट्रा की तरह हादसे का डर सता रहा है।
सोसाएटी निवासी प्रतीक बैजल ने बताया कि एक्सप्रेस एस्ट्रा की तरह कभी भी हादसा हो सकता है। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण सोसाएटी में जगह जगह पानी भरा है, बिना निर्माण और भराव के जगह को छोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से वहाँ पानी जमा हो गया है, इसी तरह पानी जमा होने से रविवार को यथार्थ अस्पताल के पास एक्सप्रेस एस्ट्रा सोसाएटी में पानी जमा होने से सड़क धस गयी थी और हादसे के बाद प्राधिकरण के अफसर नींद से जागे और कार्रवाई की थी।
डिफाल्टर है बिल्डर, कार्यालय सील होने के बाद भी नहीं चुकाया प्राधिकरण का पैसा :
सोसाएटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर का ऑफिस प्राधिकरण ने दो महीने पहले सील किया था, उसके बाद भी बिल्डर ने प्राधिकरण ने सील नहीं किया, आरोप है कि बिल्डर को कार्यालय के नाम पर केवल के उस कमरे को सील करवाया जो बंद था, बिल्डर बराबर के कमरे से सभी काम निरंतर कर रहा है। आरोप है कि बिल्डर और प्राधिकरण के अधिकारियों में मिलीभगत है, जिसकी वजह से न तो बकाये का भुगतान कर रहा है और न ही बिल्डर सोसाएटी में ज़रूरी काम करा रहा है।