पानी से बीमारी: गौर स्पोर्ट्सवुड सोसाइटी के लोग पानी से हो रहे बीमार, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
नोएडा: नोएडा के सेक्टर-79 में स्थित गौर स्पोर्ट्सवुड सोसाइटी में रहने वाले लोग पानी से बीमार हो रहे है। सोसाइटी के चार से पांच परिवारों के सदस्यों ने पानी से बीमार होने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से ऑनलाइन की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोसाइटी में सप्लाई किए जा रहे पानी के सैंपल की जांच करने के निर्देश दिए है।
जानकारी मिली है की सोसाइटी के रहने वाले लोगों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया सोसाइटी में आने वाले पानी को पीने से सोसाइटी के पांच परिवार के लोग बीमार हो गए है। स्वास्थ्य विभाग से की गयी शिकायत पर एक्शन लेते हुए सोसाइटी के पानी की जांच करने के लिए मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्निशन और फार्मासिस्ट भेजे और बीमार हुए लोगों को जांच कराने की सलाह दी। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सोसायटी में जांच करने के लिए पहुंची।
सोसाइटी के लोगों ने बताया की सोसाइटी के परिवार में रहने वाले लोग एक के बाद एक करके बीमार हो रहे थे। जब बीमार लोगों की जांच की गयी तो डॉक्टर ने बताया की वह हाई टीडीएस पानी पीने की वजह से बीमार हो रहे है। कुछ दिनों बाद सोसाइटी में लोग और बीमार होने लगे तो इस बात की शिकायत की गयी और एक्शन लिया गया। डॉक्टर ने जानकारी दी है की हाई टीडीएस पानी को लगातार पीने से आपको थकान, कमजोरी, सिरदर्द जैसी परेशानियां हो सकती है।