उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़
Weather Update: घने कोहरे के कारण 30 उड़ानें प्रभावित, ट्रेनें भी हुई लेट, उत्तर भारत ठंड की चपेट में है
Noida News : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर के पालम (VIDP) और सफदरजंग हवाई अड्डों पर सुबह 500 मीटर के भीतर दृश्यता दर्ज की गई, जबकि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) से प्रस्थान करने वाली लगभग 30 उड़ानों में देरी हुई और 17 उड़ानें रद्द कर दी गईं।
मौसम एजेंसी ने कहा कि उत्तरी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में कोहरे की चादर देखी जा सकती है और इन राज्यों में स्थित हवाई अड्डों पर कम दृश्यता दर्ज की गई है। पंजाब से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक हरियाणा, उत्तरी एमपी, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में कोहरे की परत देखी गई।
नोएडा में बढ़ाई गई स्कूल की छूट्टी
ठंड की वजह से जिला प्रशासन ने 14 जनवरी तक छूट्रिटया की थी। लेकिन कोहरा और शीत लहर को देखते हुए 16 जनवरी तक स्कूलों की छूट्रिटया की गई।