मौसम अपडेट : दिल्ली समेत एनसीआर में हो रही तेज बारिश… चार दिन और छाए रहेंगे काले बादल
नोएडा:दिल्ली एनसीआर के लोगों को अगले चार दिन बारिश का सामना करना पड़ सकता है। सुबह और शाम को बारिश दिन में उमस लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगी। शनिवार भी दिल्ली समेत दिल्ली से सटे इलाकों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD) कि माने तो आने वाले तीन चार दिन तक दिल्ली एनसीआर काले बादलों के साए में रहेगा मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना भी बताई है। हालांकि तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, आज लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी। बता दें अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। इसके साथ ही 6 अगस्त को भी हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। बादल छाए रह सकते हैं।
अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं 7 से 9 अगस्त के बीच मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 36 और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री के आसपास ही रहेगा। 10 अगस्त को एक बार फिर दिल्ली एनसीआर के लोगों को बारिश परेशान कर सकती है। हल्की बारिश होने का अनुमान है पर इस बारिश की वजह से तापमान में कमी आएगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है।