×
उत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

वेबीनारः हिंडन नदी की सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार करने के लिए हुई बैठक

अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग गाजियाबाद एवं ओखला बैठक में नहीं हुए शामिल डीएम ने नाराज

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में सोमवार को हिंडन नदी के सौंदर्यीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के के लिए वेबीनार ऐप के माध्यम से बैठक हुई।

गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि हिण्डन नदी एनएच-24 (राष्ट्रीय राजमार्ग-24) से प्रवेश करते हुए मोमनाथन में मर्ज हो जाती है। यह क्षेत्र नोएडा / ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्रान्तर्गत आता है। नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अवगत कराया कि हिण्डन नदी ग्राम छिजारसी से सेक्टर-150 नोएडा के क्षेत्रान्तर्गत आती है। जिला अधिकारी ने नोएडा / ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को निर्देश दिए कि हिण्डन नदी के सौन्दर्यकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर एक सप्ताह के अन्तर्गत उपलब्ध कराएं।

एसडीओ सिंचाई विभाग, गाजियाबाद ने अवगत कराया कि हिण्डन नदी के सर्वे के लिए प्राक्कलन बनाकर उच्च स्तर को प्रेषित कर दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सर्वे जल निगम तथा क्षेत्राधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड से समन्वय बनाकर किया जाए एवं इसकी कार्ययोजना एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराएं दें।

क्षेत्राधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड ग्रेटर नोएडा ने अवगत कराया कि हिण्डन नदी के सौन्दर्यकरण के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है जो सिंचाई विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। सिंचाई विभाग कार्ययोजना का अवलोकन कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। प्रभागीय वनाधिकरी ने जानना चाहा कि इस संबंध में एचएफएल का निर्धारण किया गया है, यदि किया गया है तो सूचना उपलब्ध कराएं।

उप जिलाधिकारी, दादरी ने बताया कि हिण्डन नदी का क्षेत्र ग्राम छिजारसी से सेक्टर 128 तक दादरी तहसील के अन्तर्गत आता है एवं शेष सदर तहसील के अन्तर्गत आता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इसकी कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। प्रभागीय वन अधिकारी ने यह भी बताया कि जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग गाजियाबाद एवं ओखला द्वारा इस बैठक में न उपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त की है। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close