वीकेंड प्रोटेस्टः रजिस्ट्री व पजेशन के लिए घर खऱीदारों का लगातार 26वें सप्ताह भी प्रदर्शन
हर रविवार को अपनी मांग के समर्थन में विभिन्न सोसायटियों के निवासी करते हैं प्रदर्शन, नहीं हो रहा समस्या का समाधान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित विभिन्न सोसायटी के निवासियों ने अपनी मांग घर का पजेशन और रजिस्ट्री की मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया। विभिन्न सोसायटियों के लोग हर रविवार को इन्हीं मांगों समर्थन में प्रदर्शन करते हैं। आज उनके लगातार प्रदर्शन करने का 26वां सप्ताह था।
क्या है इनकी मांग
हर रविवार को प्रदर्शन करने वाले विभिन्न सोसायटियों के लोगों की मांग घर का पजेशन देना और उसकी रजिस्ट्री कराना है। वे प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन शुरू करने, जिन प्रोजेक्ट में घर मिल गए हैं लेकिन रजिस्ट्री अभी तक नहीं हुई है, वहां रजिस्ट्री शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
मांग पूरी होने तक उठाते रहेंगे आवाज
घर खरीदारों के आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे राजकुमार, महेश यादव, दीपांकर कुमार और चंदन सिन्हा ने कहा कि हम अपनी मांगों को पूरी होने तक आवाज उठाते रहेंगे और इसी तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखेंगे। लगातार प्रदर्शन में शामिल रहे सुबोध सिंह, शशांक माहेश्वरी, सुजीत कुमार, विभूति, अनुपमा मिश्रा का कहना है कि इतने हफ़्ते के प्रदर्शन के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। उनका कहना है कि उनके प्रदर्शन की वजह से ही रजिस्ट्री और पज़ेशन देने पर सरकार और अथॉरिटी विचार करती दिख रही है, लेकिन जब तक समाधान नहीं होता कुछ कह नहीं सकते। वहीं घर ख़रीदार मिहिर गौतम, दिनकर, राकेश, अजय कठुरिया, शंकर का कहना है कि हर उस सोसायटी के लोगों को आंदोलन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है जो समस्या होने के बावजूद अभी तक इस आंदोलन से नहीं जुड़ पाए हैं। उन्होंने आंदोलन की का दावा करते हुए कहा कि सफलता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पहली बार घर ख़रीदारों की समस्याओं पर हर स्तर पर चर्चा होती दिख रही है।
इन सोसायटियों के लोग शामिल थे आंदोलन में
आंदोलन में इको विलेज-2, इको विलेज-3, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स-1, संस्कृति प्रोजेक्ट, एक्वा गार्डन, ऐपेक्स गोल्फ़ एवेन्यू सहित कई सोसायटियों के लोग शामिल हुए।