उत्तर प्रदेशखेलगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

खिलाड़ी का स्वागतः तीन पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी का कस्बे के लोगों ने किया स्वागत

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई थी राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पिछले दिनों आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में तीन जीतकर लौटे खिलाड़ी ऋषभ भाटी का बिलासपुर कस्बे के लोगों ने रविवार को फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। ऋषभ ने इस प्रतियोगिता में तीन पदक जीते हैं। रविवार को बिलासपुर कस्बे में ऋषभ भाटी के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में क्षेत्रभर के काफी लोग मौजूद थे।

रविवार को कस्बा पहुंचने पर हुआ स्वागत

क्षेत्र के दलेलगढ़ गांव निवासी खिलाड़ी ऋषभ भाटी ने दिल्ली में शनिवार आयोजित अंडर-17 वर्ग में भाग लेकर 3000 मीटर,  1500 और 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता जीती। इनमें उन्होंने गोल्ड (स्वर्ण), सिल्वर (रजत) और कास्य जीते हैं। उनके आज बिलासपुर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।

कई मेडल जीत चुके हैं

विजेता खिलाड़ी ऋषभ ने जानकारी दी कि इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल जीत चुके हैं। वे और भी लगातार बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर बिलासपुर कस्बे की चेयरमैन के पति संजय सिंह, सौपाल भाटी, बृजेश कुमार, वसीम खान, धर्मेंद्र मास्टर, नासिर हुसैन, राहुल, अरुण ,चंचल, मांगे शर्मा और सचिन मास्टर समेत कई लोग मौजूद रहे।

गांवों में संसाधनों की कमी

इस मौके पर चेयरमैन के पति संजय सिंह ने कहा कि जिले के युवाओं में काफी कुछ करने की क्षमता है। परंतु खेलों की ओर ज्यादा रुझान नहीं है। इसका एक बड़ा कारण सुविधाओं का अभाव भी है। परंतु यदि युवा कुछ करने की ठान लें तो वह खेलों में सफलता प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि युवा नशाखोरी जैसी बुराइयों को त्यागकर खेलों में अन्य गतिविधियों में अपनी ऊर्जा को लगाएं। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। साथ ही सामाजिक स्तर भी युवाओं का बढ़ता है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही बिलासपुर कस्बे में रहने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रदेश सरकार से पत्र भेजकर खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए संसाधनों की व्यवस्था कराएंगे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close