राहगीरों को लूटने की रच रहे थे साजिश
आखिर क्या हुआ इनका, इनके पास से क्या हुआ बरामद, कितने अपराध किए हैं
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नरेट थाना सेक्टर-126 की पुलिस ने राहगीरों को लूटने की साजिश रच रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक गैंगेस्टर भी है। ये शातिर चोर और लुटेरे बताए गए हैं। इनके अपराध का अच्छा-खासा इतिहास है। इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के असगरपुर टी-प्वाइंट के पास से इन्हें गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों के नाम नवीन, शाहरुख, साहिल और अमन बताए गए हैं। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो नवीन के पास से एक देसी पिस्तौल मैगजीन समेत, कारतूस, शाहरूख एक अवैध तमंचा, कारतूस, साहिल और अमन से एक-एक चाकू बरामद किया हुआ। सभी आरोपी राह चलते लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। इस गैंग का मास्टरमाइंड गैंगस्टर अभियुक्त नैनू उर्फ नवीन बताया गया है। सभी लोग शातिर किस्म के लुटेरे और चोर हैं।
नैनू उर्फ नवीन निवासी गांव रिस्तल, थाना टीला मोड, जिला गाजियाबाद, शाहरूख निवासी ग्राम असगरपुर, सेक्टर-128, नोएडा, साहिल निवासी ग्राम खेडा चौगानपुर, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर और अमन ग्राम सैनी, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि नैनू उर्फ नवीन के खिलाफ चोरी और लूटपाट अवैध हथियार रखने के आरोप में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा, सूरजपुर, बिसरख के थानों में मुकदमें दर्ज हैं। शाहरूख के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना एक्सप्रेस वे, सेक्टर 39, सेक्टर 126 में विभिन्न अपराधों में मुकदमा दर्ज है। साहिल के खिलाफ ईकोटेक-3 थाने में आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं, सेक्टर 126 थाने में विभिन्न अपराधों में मुकदमें दर्ज हैं। अमन के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में थाना सेक्टर-126 में मुकदमें दर्ज हैं।