×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कैसा समाज : नोएडा के सेक्टर 168 में पारस सीजन सोसाइटी में रेजिडेंट और गार्ड्स में जबरदस्त मारपीट

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 168 स्थित पारस सीजन सोसाइटी में शनिवार को जबरदस्त बवाल हो गया। सोसाइटी में बिना स्टीकर गाड़ी ले जाने पर सिक्योरिटी गार्ड्स और रेजिडेंट के बीच जबरदस्त मारपीट हुई। कई घंटे तक सोसाइटी में इसके लेकर हंगामा होता रहा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिना स्टीकर की गाड़ी के प्रवेश को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, पारस सीजन सोसाइटी में शनिवार को एक रेजिडेंट अपनी गाड़ी से पहुंचा तो गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स ने प्रवेश करने से रोक दिया। गार्ड्स का कहना था कि बना स्टीकर के किसी भी गाड़ी को प्रवेश करने की उन्हें अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना स्टीकर की गाड़ी को प्रवेश देने की सीसीटीवी में रिकार्ड आ जाएगा उन पर सोसाइटी मेंटीनेंस विभाग कारवाई कर देगा।

जमकर चले लात-घुंसे
सिक्योरिटी गार्ड्स के मना करने पर भी रेजिडेंट जबरन प्रवेश करने का प्रयास करने लगा तो गार्ड्स गाड़ी के सामने आ खड़े हुए। इस पर रेजिडेंट उतरा और गॉर्ड्स से भिड़ गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चार-पांच गार्ड्स से रेजिडेंट अकेला भिड़ रहा है। इस दौरान वह कई बार जमीन पर भी गिरा। आरोप है कि वह वह उस समय नशे में था। इस बीच पास से डंडा भी उठा लिया गया। दोनों पक्षों में खूब लात-घूंसे चले। इस बीच अन्य लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने इस मामले का जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी ओर से गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। पुलिस को दोनों ओर से फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में आए दिन मारपीट-गार्डों से नोंकझोंक होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कहने का यह सोसाइटियां सभ्य समाज का दर्पण मानी जाती हैं, परंतु अक्सर देखने में आता है सोसाइटियों में मारपीट-कहासुनी और एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कहानियां सामने आती हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट का थाना बिसरख, नोएडा का सेक्टर 113 थाना, ग्रेटर नोएडा का फेस-2 और नोएडा का एक्सप्रेसवे थाना में सोसाइटियों में मारपीट कहासुनी की शिकायतों के अंबार लगे हुए हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close