×
crimeमुजफ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर के वायरल वीडियो के पीछे की क्या है हकिकत, क्यों लगवाए बच्चें को टीचर ने थप्पड़ ?

नोएडा: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में क्लास टीचर बाकी बच्चों से एक बच्चे की पिटाई करा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद इसे सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं, इसके साथ ही डीएम ने बीएसए से रिपोर्ट तलब की है। उधर पीड़ित बच्चे के पिता बच्चे का नाम स्कूल से कटवाने की बात कर रहे हैं।

वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर गांव के एक स्कूल का है। जिसमें टीचर एक छात्र को दुसरे छात्र को पीटने के लिए कह रही है। महिला टीचर धर्म विशेष को लेकर कुछ टिप्पणी भी करती नजर आ रही है। यह वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है , लेकिन फेडरल भारत इसकी कोई पुष्टि नहीं करता।

वीडियो में रोता दिखाई दे रहा बच्चा

वायरल वीडियो में टीचर एक बच्चे से कहती है, इसे मारो। इसके बाद दूसरे बच्चे को बुलाया गया। जोर से चाटा मारने के लिए कहा गया। दूसरे बच्चे ने चांटा मारा तो मासूम रोने लगा। इसके बाद टीचर किसी से बात करते हुए एक आपत्तिजनक टिप्पणी करती नजर आई।

कुछ ही देर में आग की तरह फैल गया वीडियो करने लगा ट्रेंड

जैसे ही इस वीडियो को यूजर्स ने देखा तो लोग इसको आगे बढ़ाने लगे। देखते ही देखते ये इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा मुजफ्फरनगर पुलिस को टैग करते हुए लोग उसपर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। वीडियो में वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close