ग्रेटर नोएडा में रोडरेज : अल्फा-2 मार्केट में गाड़ी टकराने पर चार युवकों ने गंडों की तरह कार चालक को बुरी तरह धुना, तीन गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): थाना बीटा 2 क्षेत्र के सबसे पॉश अल्फा-2 मार्केट में रोडरेज का मामला सामने आया है। कारें टकराने के बाद चार लड़कों ने गुंडों की तरह दूसरी गाड़ी के कार चालक की सड़क पर लात-घूंसे बरसाकर जमकर पिटाई की। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या था मामला
अल्फा-दो मार्केट काफी पॉश इलाके में गिना जाता है। बाजार में खरीदारी करने के लिए आए दो कारों की टक्कर हो गई। इसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। एक कार में सवार चार युवकों ने दूसरे कार चालक को सड़क पर गिराकर उस पर लात-घूसों की बरसात कर दी। आसपास के कई लोग बीच-बचाव के लिए भी आगे आए, लेकिन युवक जैसे किसी ताकत के नशे में थे और पिटाई करते रहे।
पुलिस ने लिया वीडियो के आधार पर एक्शन
बीटा-दो थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को कहना है कि किसी को भी शांतिभंग करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।