दिल्ली (फेडरल भारत न्यूज) : दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट में हुए हादसे के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अनेक लोगों ने दिल्ली नगर निगम द्वारा शुरू की गई अतिक्रमण हटाओ कारवाई का उपहास उड़ाते हुए कहा कि निगम प्रशासन देर से क्यों जागता है, क्या निर्दोषों की जान जाने के बाद ही इनकी नींद टूटती है। जिस क्षेत्र में इतना बड़ा हादसा हुआ है, उसे एरिया के बड़े अफसरों के खिलाफ अब तक क्या कारवाई की गई।
एक यूजर आदित्य कुमार न अपने एक्स अकाउंट@Adiyakripa पर नगर निगम प्रशासन की बुल्डोजर से अतिक्रमण का फोटो शेयर करते हुए लिखा है, आखिर मौत के बाद ही ये अधिकारी क्यों जागते हैं, एमसीडी घटना के बाद बुलडोजर तो चलाता है, लेकिन उन अफसरों का क्या, जिनकी वजह से ऐसे धंधे और अवैध निर्माण फलते-फूलते हैं।
आखिर हादसे के लिए कौन जिम्मेदार?
चौधरीजी नागौर ने अपने एक्स अकाउंट @Jat_jamidar91 पर काफी सख्त लहजे में पोस्ट लिखी है…जो मारे गए वो खबर बन गए हैं, जो जीवित हैं वो दर्शक’। उन्होंने पूछा है कि इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है दिल्ली सरकार, एमसीडी, भ्रष्ट कर्मचारी या कोचिंग माफिया।
नेता दलदल राजनीति से ऊपर उठें
इंडियन नाम के एक यूजर ने अपनी व्यथा को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है, मेरा बच्चा कोचिंग जाता है। पिछले दस साल से दिल्ली का प्रबंधन करने वाली सरकार, एमसीडी एस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने नेताओं से भी अपील की है कि दलगल राजनीति न करें, छात्रों के हित में एकजुट होकर काम करें।
चंद्रमनी भारद्वारज ने अपने एक्स पर लिखा है कि राजेंद्र नगर में बच्चों की दर्दनाक मौत, हादसा नहीं हत्या है। इसकी जिम्मेदार आम आदमी पार्टी है।