गौतमबुद्धनगर के इन अवैध निर्माण पर कब चलेगा बुलडोज़र, अच्छेजा में वर्षा रेजीडेंसी के नाम से अवैध प्लॉटिंग में निवेश कर लोग परेशान
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर में तुस्याना में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोज़र चलाने के बाद भी अवैध निर्माण की भरमार जिले में है। कई ऐसे अवैध निर्माण है जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे है। सबसे बड़ी बात ये है कि विधायक तेजपाल नागर के पत्र के बाद भी इन अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं हुई। हालाँकि विधायक दो पत्र लिखने के बाद अब शांत है।
बहुत लंबे अरसे के बाद अवैध कॉलोनी बसाने वालों के विरुद्ध, अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध एवं अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कुछ ठोस कार्रवाई होती नजर आ रही है। अभी तक पुलिस बल न मिलने का बहाना करके इन अवैध कॉलोनी बसाने वालों को और अवैध निर्माण को प्राधिकरण के ही अधिकारी बढ़ावा देते रहे हैं।
राजनीतिक संरक्षण वाले अवैध निर्माण पर कब होगी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तुस्याना में बुलडोज़र चलवा डाला है। अब रियल स्टेट मार्किट के लोगों में चर्चा है कि राजनीतिक लोगों के संरक्षण में जो कॉलोनियां अवैध तरीके से काटे जा रहे है। उन पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी कब कार्रवाई करेंगे।
छपरौला में कब चलेगा बुलडोज़र
छपरौला में समतल फैक्ट्री की जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी और पटवारी के बाग के पास सहारा ग्रुप की भूमि कॉलोनाइजर्स द्वारा काटी जा रही है। जिसकी शिकायत स्थानीय विधायकतेजपाल नागर द्वारा भी की गई थी। हालांकि पिछले कुछ हफ्तों से मामला ठंडे बस्ते में नजर आने लगा है। विधायक ने भी अब चुप्पी साध ली है।
मारीपत स्टेशन के पास वर्षा रेजीडेंसी के नाम से अवैध प्लॉटिंग
मारीपत सदुल्लापुर फाटक के पास अच्छेजा में अवैध तरीके से प्लॉटिंग की जा रही है। वर्षा रेजीडेंसी नाम से लोगों को प्लाट दिए गए। करीब 100 से अधिक लोगों ने अवैध निर्माण में पैसा भी निवेश कर दिया। पैसा निवेश करने के बाद अब लोग परेशान है। इस अवैध निर्माण में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों की सह शामिल है।