ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कब कवर होंगे नाले, नेफोवा बोली, प्राधिकरण के अधिकारियों की तय हो जवाबदेही, डी मार्ट के पास खुले नाले में कार गिरने के बाद गुस्से में लोग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डी मार्ट के पास नाले में कार के गिरने के बाद निवासियों में प्राधिकरण के खिलाफ गुस्सा है। लोगों ने प्राधिकरण की जवाबदेही तय करने की मांग सरकार से की है। डी मार्ट पर खुले नाले में कार गिरने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर प्राधिकरण को घेरा है।
मंगलवार सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डी मार्ट के पास अनियंत्रित कार नाले में गिर गयी थी। जेसीवी की मदद से पुलिस ने कार को नाले से निकाल लिया।
प्राधिकरण के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा :
प्राधिकरण के खिलाफ इस हादसे के बाद लोगों का गुस्सा जमकर फूटा। सोशल मीडिया पर लोगों ने प्राधिकरण से नालों को कवर करने की मांग पूरी करने को कहा। सात साल से प्राधिकरण से नालों को कवर करने की मांग की जा रही है, लेकिन प्राधिकरण ने नालों को कवर करने के लिए कोई काम नहीं किया। नेफोवा के कार्यकर्ता दीपांकर कुमार का कहना है कि उनके संगठन ने कई बार प्राधिकरण को पत्र लिखा और नालों को कवर करने की मांग की लेकिन अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की। प्राधिकरण के अधिकारीयों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।