×
Uncategorized

क्यों मनाया जाता है वैलेंटाईन डे? कब से हुई शुरुआत ? जानें इससे जुड़ी रोचक तथ्य !

वैलेटाईन वीक की शुरुआत एक सप्ताह पहले से ही हो गई है. लोग पहले से इस सप्ताह का इंतजार करना शुरु कर देते है. इस सप्ताह का सातों दिन प्यार भरा होता है. हफ्ते के सातों दिन पार्टनर एक दूसरे को कार्ड, चाॉकलेट, गुलाब और गिफ्टस देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन आपको पता है आखिर में वैलेटाईन डे क्यों मनाया जाता है? इसकी शुरुआत कब और कहां से हुई? किसके याद में मनाया जाता है ? आइए जानते है इसके बारें में विस्तार से…

दरअसल वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे कई तथ्य मिलते हैं, लेकिन वैलेंटाइन डे को मनाने के पीछे का रहस्य एक संत जिनका नाम वैलेटाइन हैं उससे जुड़ा हुआ है. हा ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन नाम की पुस्तक के मुताबिक संत वैलेटाइन रोम के एक पादरी थे । वो दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने में मान्यता रखते थे। उनके लिए प्रेम में ही जीवन था लेकिन इसी शहर के एक राजा क्लाॉडियस को उनकी ये बात पसंद नही थी। राजा को लगता था कि प्रेम व विवाह से पुरूषों की बुद्धि और शक्ति दोनों ही खत्म होती हैं। इसी वजह से उसके राज्य में सैनिक और अधिकारी शादी नहीं कर सकते थे, लेकिन संत वैलेटाइन ने राजा क्लाॉडियस के इस आदेश का विरोध किया और रोम के लोगों को प्यार और विवाह के लिए प्रेरित किया।

उनको लोगों में प्यार जगाने का सिलसिला यही तक नहीं रुका.बल्कि उन्होंने कई अधिकारियों और सैनिकों की शादियां भी कराई। इस बात से राजा क्लाॉडियस भड़क उठा और उसने संत वैलेटाइन को 14 फरवरी 269 ईसा पूर्व में फांसी पर चढ़वा दिया। उस दिन से हर साल इस दिन को प्यार के दिन के तौर पर मनाया जाता है।

वैलेटाईन डे कैसे मनाया जाता है ?

प्यार का हफ्ता हर साल सात फरवरी से शुरू होता है इस क्रम में कपल प्रपोज डे, चॉकलेट डे,टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिर में वेलेंटाइन डे सेलीब्रेट करते है.लेकिन आज की बढती डिजटलीकरण की दुनिया ने कार्ड की प्रथा को खत्म सा कर दिया है इसकी जगह अब ई-कार्ड ने ले ली है।

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close