राहुल गांधी क्यों लड़ते वायनाड से चुनाव? अमेठी से चुनाव लड़ने पर दिया यह जवाब
गाज़ियाबाद न्यूज : अमेठी लोकसभा सीट गांधी परिवार की पारिवारिक सीट मानी जाती है। पिछली बार राहुल गांधी इस सीट को छोड़कर वायनाड चले गए थे। 2019 में पारिवारिक सीट अमेठी से चुनाव में हार मिलने के बाद राहुल केरल की वायनाड सीट से सांसद चुने गए। बुधवार को गाजियाबाद में गठबंधन के साझेदार अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। यहां भाजपा पर निशाना साधने के साथ ही अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर भी राहुल ने बात रखी।
उन्होंने फैसला कांग्रेस आलाकमान के हाथ में छोड़ा। उनका कहना है कि कांग्रेस जो कहेगी वो करेंगे। खास बात यह है कि राहुल गांधी ने अमेठी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के जवाब में ‘ना’ नहीं बोला और हां भी नहीं। कांग्रेस का गढ़ होने के कारण अमेठी और रायबरेली सीट पर गांधी परिवार को ही निर्णय लेना है। सूत्रों की माने तो अमेठी से राहुल गांधी की चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उसपर राहुल गांधी ने कहा कि ‘ये भाजपा वाला का सवाल है, बहुत अच्छा…मुझे जो भी आदेश मिलेगा मैं उसका पालन करूंगा। हमारी पार्टी में ये सभी (उम्मीदवारों के चयन) निर्णय CEC द्वारा लिए जाते हैं।’