भंगेल एलिवेटेड रोड की चौड़ाई होगी कम, ये दो बड़ी इमारत तोड़ने का आदेश, नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में बड़ा फैसला
नोएडा : भंगेल एलिवेटेड रोड की चौड़ाई कम करने का प्रस्ताव बुधवार को नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में हुआ है। इसके लिए दो इमारत तोड़ने के प्रस्ताव पर भी सहमति बन गयी है।
नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में हुआ ये फैसला
भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर बोर्ड बैठक मे एक महत्वपूर्ण फैसला बुधवार को लिया गया है। भंगेल एलिवेटेड रोड की चौड़ाई में बदलाव किया जायेगा और इस परियोजना का उद्देश्य छलेरा से फेस टू तक के मार्ग पर वाहनों की समस्या को सरल करना है। निर्माण योजना के अनुसार, रोड की चौड़ाई को आधा मीटर तक कम किया जाएगा। साथ ही ये कटौती कुल मिलाकर 90 मीटर की लंबाई तक की जाएगी। इसके बाद रोड की चौड़ाई ठीक हो जाएगी। इसके अलावा सेक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स प्रोजेक्ट को भी बोर्ड में लाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की कास्ट में करीब 10 करोड़ रुपये का वेरिएशन होना है।
500 करोड़ रुपए से ज्यादा होंगे खर्च
भंगेल एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 आगाहपुर से एनपीईजेड सेक्टर-82 तक बन रहा है। इसके निर्माण में करीब 500 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया जाएगा। इसके निर्माण में भंगेल में स्थित दो इमारत आड़े आ रही हैं। इसको देखते हुए प्राधिकरण की तैयारी है कि करीब 90 मीटर हिस्से में एलिवेटेड रोड की चौड़ाई आधा मीटर कम कर दी जाए।
ये इमारत तोड़ने पर बनी सहमति
पहले प्राधिकरण ने कहा था कि सिर्फ एलिवेटेड के स्ट्रक्चर को जगह देने के लिए तोड़फोड़ की जाए। ऐसा करने पर दोनों इमारत करीब ढ़ाई मीटर टूट रही थीं।अब इतजाम यह है कि यहां पर कम तोड़फोड़ करने के लिए करीब 90 मीटर की लंबाई में आधा मीटर चौड़ाई दोनो तरफ से कम कर दी जाए। साथ ही करीब डेढ़ फीट तक इमारत के एक हिस्से को तोड़ा जाएगा। जिससे उसके स्ट्रक्चर और एलिवेटड दोनो के स्ट्रक्चर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।