×
Ambedkar Nagarउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

होली मिलन : हमजोली लेडीज क्लब की महिलाओं ने लगाया एक-दूसरे को गले, दी बधाई

नोएडा के सेक्टर 33 स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित किया था कार्यक्रम, विभिन्न सेक्टरों की महिलाएं हुईं शामिल

नोएडा। होली पर्व के उपलक्ष्य में यहां नोएडा के सेक्टर 33 स्थित अग्रसेन भवन में आज रविवार को हमजोली लेडीज क्लब की सदस्यों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में नोएडा के विभिन्न सेक्टरों से भारी संख्या में महिलाएं पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुईं।

 

होली की बधाई व शुभकामनाएं दी
कार्यक्रम में महिलाओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी।

अर्से बाद हुआ कार्यक्रम
हमजोली लेडीज क्लब की प्रभारी कविता त्यागी ने बताया कि हम लंबे समय के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण दो साल तक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था। अब जब कि देश से कोरोना का खात्मा हो चुका है और सारी परिस्थितियां सामान्य हो चुकी हैं तब हम इस बार दो साल के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहे हैं।

उत्साहित थीं महिलाएं
दो साल बाद हुए इस होली मिलन समारोह में शामिल महिलाएं काफी उत्साहित और प्रसन्न नजर आ रहीं थीं। सभी ने एक दूसरे को गले लगाया और शुभकामनाएं दी।

खूब उड़े अबीर-गुलाल
होली मिलन समारोह में शामिल महिलाओं ने एक-दूसरे को अबीर—ुलाल तो लगाया ही, खूब अबीर-गुलाल उड़ाए भी। महिलाओं ने कहा कि हम एक दूसरे से मिलकर काफी खुश हैं। इस मौके पर अग्रसेन भवन में सांस्कृतिक व होली के गानों पर महिलाओं ने जमकर डांस किया।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close