×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नेफोवा की महिला इकाई ने झुग्गी-झोपड़ियों में सैनिटरी पैड बांटे

उपयोग के फायदे बताए, अधिक बच्चे पैदा करने के नुकसान की जानकारी दी

नोएडा। नेफोवा की महिला इकाई ने यहां आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में महिलाओं को सैनिटरी पैड बांटे। इसी के साथ ही उन्होंने सैनिटरी पैड के उपयोग के फायदे बताए। उन्होंने अधिक बच्चे पैदा करने के नुकसान के बारे में भी जानकारी दी।

इधर भीषण गर्मी के रविवार को फिर नेफोवा की महिला इकाई (वीमेंस टीम) की सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी के पास स्थित झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं और लड़कियों को सैनिटरी पैड बांटकर उन्हें उपयोग के फायदे बताए। पिछले कुछ महीने से नेफोवा महिला टीम का ये अभियान लगातार जारी है।  आज नेफोवा के इस ड्राइव में सैनिटरी पैड बांटे गए और इनके उपयोग के होने वाले फायदे भी समझाए गए।

नेफोवा की आज के इस मुहिम में शिप्रा गुप्ता और रंजना भारद्वाज ने बताया कि नेफोवा द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से निश्चित रूप से झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं को फायदा होगा और इसके लिए वे हमेशा आगे आकर सहयोग देती रहेंगी।

नेफोवा वीमेंस टीम की सदस्य जागृति और शशिबाला ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि शिक्षा व जानकारी के अभाव में लोग अधिक बच्चे कर लेते हैं लेकिन इससे होने वाले नुकसान के बारे में थोड़ा भी नहीं सोचते। अधिक बच्चे होने से माताओं के शरीर पर बुरा असर पड़ता है। अधिक बच्चे होने से कई बीमारियों की वे शिकार हो जाती हैं।

पल्लवी गुप्ता ने महिलाओं को सीमित परिवार के फायदे समझाए और बताया कि महंगाई के इस दौर में अधिक बच्चे होने से उनके पालन पोषण पर भी असर पड़ता है। न तो वे अपने बच्चों को अच्छे से खिला पिला सकती हैं न ही अच्छी शिक्षा उन्हें दिला सकती हैं।

नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि नेफोवा वीमेंस टीम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट से महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और स्वेच्छा से आगे आकर सैनिटरी पैड व अन्य जरूरत के सामान उपलध करा रही हैं।

नेफोवा की इस मुहिम में करीब पचास से अधिक महिलाओं, बच्चियों के साथ साथ पुरुषों को भी अहम जानकारियां दी गईं। आज नेफोवा वीमेंस टीम के इस कार्यक्रम में शिप्रा गुप्ता, पल्लवी गुप्ता, शशिबाला, रंजना भारद्वाज, जागृति, समीर भारद्वाज, विकास कटियार के साथ नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार शामिल रहे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close