नेफोवा की महिला इकाई ने झुग्गी-झोपड़ियों की महिलाओं किया जागरूक
सेनिटरी पैड व गर्भ निरोधक गोलियां देकर उपयोग करने के फायदे बताए
नोएडा। नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट आवनर्स एसोसिएशन (नेफोवा) की महिला टीम ने एस एस्पायर सोसाइटी के पास स्थित झुग्गियों में गरीब महिलाओं को गर्भ निरोधक गोलियां और सैनिटरी पैड बांटे। इसके अलावा टीम की सदस्यों ने महिलाओं को बांटी गई सामग्री के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।
रिकॉर्ड तोड़ भीषण गर्मी के बावजूद रविवार को फिर नेफोवा वीमेंस टीम की सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एस एस्पायर सोसाइटी के पास स्थित झुग्गियों में रहने वाली गरीब महिलाओं और किशोरियों को सैनिटरी पैड बांटे। पिछले कुछ महीने से नेफोवा महिला टीम इस तरह का लगातार अभियान चला रही है। रविवार को नेफोवा के इस अभियान में सैनिटरी पैड के साथ ही महिलाओं को गर्भ निरोधक गोलियां भी बांटी गई और इनके उपयोग के होने वाले फायदे भी समझाए गए।
इस मुहिम में मानसी व शशिबाला द्वारा सैनिटरी पैड उपलब्ध कराया गया। दोनों ने विश्वास व्यक्त किया कि नेफोवा द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से निश्चित रूप से झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं को फायदा होगा और इसके लिए वे हमेशा आगे आकर सहयोग देती रहेंगी।
नेफोवा वीमेंस टीम की सदस्य ज्योति जायसवाल व शुभ्रा सिंह ने कहा कि प्रायः देखा गया है कि शिक्षा व जानकारी के अभाव में लोग अधिक बच्चे कर लेते हैं लेकिन इससे होने वाले नुकसान के बारे में थोड़ा भी नही सोचते। अधिक बच्चे होने से माताओं के शरीर पर बुरा असर पड़ता है। अधिक बच्चे होने से कई बीमारियों की वे शिकार हो जाती हैं।
दूसरी ओर रंजना भारद्वाज व पल्लवी गुप्ता ने महिलाओं को सीमित परिवार के फायदे समझाए और कहा कि कि महंगाई के इस दौर में अधिक बच्चे होने से उनके पालन पोषण पर भी असर पड़ता है। न तो वे अपने बच्चों को अच्छे से खिला पिला सकती हैं न ही अच्छी शिक्षा उन्हें दिला सकती हैं।
नेफोवा महिला इकाई की महासचिव श्वेता भारती व भावना गौर ने बताया कि नेफोवा वीमेंस टीम झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर लगातार हर महीने जागरूकता अभियान चला रही हैं और हमारी कोशिश यही है कि शिक्षा के अभाव में इन महिलाओं में जानकारियों की जो कमी रह गई है, उस कमी को हमारी टीम द्वारा दूर करने का पूरा प्रयास किया जाए।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि नेफोवा वीमेंस टीम द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट से महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है और स्वेच्छा से आगे आकर सैनिटरी पैड व अन्य जरूरत के सामान उपलध करा रही हैं।
नेफोवा की इस मुहिम में करीब सौ से अधिक महिलाओं, बच्चियों के साथ साथ पुरुषों को भी अहम जानकारियां दी गईं। आज नेफोवा वीमेंस टीम के इस कार्यक्रम में अपराजिता गुप्ता, संगीता चौहान, अनुपम, शीला खरे, अंजू वालेचा, नेहा शर्मा, बर्नाली माहेला, रंजना भारद्वाज, ज्योति जायसवाल, शुभ्रा सिंह, पल्लवी गुप्ता, मंजू गुप्ता, भावना गौड़, विकास कटियार, अमित सिंह, संजीव सक्सेना के साथ नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महासचिव श्वेता भारती शामिल रहे।