उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य
नोएडा में निर्माण स्थल पर तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत
![](https://federalbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250217-WA0071.jpg)
नोएडा : नोएडा में एक मजदूर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. 6 फरवरी 2024 को थाना फेस 2 पुलिस को अस्पताल से मीमो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मौ० इमरान, पुत्र मौ० इकबाल, निवासी ग्राम कुशलिया, थाना मसूरी, जिला गाजियाबाद, जो वर्तमान में अबुल फजल एनक्लेव पार्ट 2, शाहीन बाग, दिल्ली में रहते थे, की मृत्यु नोएडा के सेक्टर 80 स्थित एक निर्माण स्थल पर तीसरी मंजिल से गिरने से हुई।
इमरान मजदूरी के दौरान यह दुर्घटना का शिकार हुए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिया। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।