श्रमिकों की विभिन्न मांगों लेकर FCI के सेक्टर 24 में आंचलिक कार्यालय का घेराव, मुख्य गेट बंद कराया
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : अपनी मांगों को लेकर दलित सेना के नेतृत्व में मजदूरों ने सेक्टर 24 स्थित भारतीय खाद्य निगम के आंचलिक कार्यालय का घेराव करके धरना दिया। इस दौरान कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी।
मजूदरों ने की अफसरों के खिलाफ नारेबाजी
गोंडा डिपो के पूर्व कर्मचारियों ने मंगलवार को भारतीय खाद्य निगम के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरों ने नारेबाजी भी की। मजदूरों ने यह प्रदर्शन दलित सेना के नेतृत्व में किया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
पुरानों की जगह नए मजूदर रखे काम पर
धरने पर बैठे मजदूरों का आरोप है कि निगम ने 456 मजदूरों का बाहर का रास्ता दिखा दिया। बाद में धरना प्रदर्शन करके वापस रखने का आश्वासन दिया, किंतु आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पुराने मजदूरों के स्थान पर नए लोगों को रख लिया गया है। मजदूर यूनियन के सचितानंद ने आरोप लगाया कि खाद्य निगम गुमराह कर रहा है। वर्ष 2011 में गोंडा डिपो में रंगाई पुताई के नाम पर 456 मजदूरों को छुट्टी पर भेजा गया था, लेकिन फिर वापस नहीं लिया। धरने पर बैठे मजदूरों ने कहा समस्या का नहीं हुआ समाधान तो धरना नहीं होगा समाप्त