नोएडा। मजदूर दिवस के अवसर पर पहली मई को श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा के अंतर्गत 250 श्रमिकों को सात बसों के जरिये हरिद्वार व मथुरा की यात्रा के लिए मंत्री सुनील भराला के दिशा निर्देश पर बसों को झंडी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया।
उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।