उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्यशालाः कार्बन क्रेडिट से होने वाले लाभ के बारे में किसानों ने जाना

सूरजपुर के वेटलैंड में आयोजित की गई थी कार्यशाला, किसानों के साथ ही अन्य लोग हुए शामिल

नोएडा। उत्तर प्रदेश में कृषि वानिकी से कार्बन फाइनेन्स के जरिये किसानों को वित्तीय लाभ के लिए क्षमता विकास के तहत सूरजपुर वेटलैण्ड में कार्यशाला आयोजित की गई। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रभागीय वनाधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कृषि वानिकी से कार्बन फाइनेन्स के माध्यम से कृषकों को वित्तीय लाभ के लिए क्षमता विकास के अन्तर्गत शुक्रवार को सूरजपुर वेटलैण्ड में कार्यशाला का आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार, पूर्व प्रभागीय वनाधिकारी एवं वन संरक्षक जोगा सिंह, टेरी टीम विभिन्न ग्रामों से आए किसान एवं वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

इस कार्यशाला में टेरी टीम ने किसानों को कार्बन क्रेडिट के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा कार्बन क्रेडिट से होने वाले आर्थिक लाभ से भी अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इससे किसान अपनी मर्जी से लकड़ी बेच सकता है।  वृक्षारोपण से प्राप्त कार्बनडाई ऑक्साइड के लिए अतिरिक्त धनराशि मिल सकती है। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा लगाए गए प्रत्येक पेड़ से अलग कार्बन डाई ऑक्साइड के लिए कार्बन प्रोत्साहन के रूप में 200 से 250 रूपये प्राप्त होंगे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close