कार्यशालाः कार्बन क्रेडिट से होने वाले लाभ के बारे में किसानों ने जाना
सूरजपुर के वेटलैंड में आयोजित की गई थी कार्यशाला, किसानों के साथ ही अन्य लोग हुए शामिल
नोएडा। उत्तर प्रदेश में कृषि वानिकी से कार्बन फाइनेन्स के जरिये किसानों को वित्तीय लाभ के लिए क्षमता विकास के तहत सूरजपुर वेटलैण्ड में कार्यशाला आयोजित की गई। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रभागीय वनाधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कृषि वानिकी से कार्बन फाइनेन्स के माध्यम से कृषकों को वित्तीय लाभ के लिए क्षमता विकास के अन्तर्गत शुक्रवार को सूरजपुर वेटलैण्ड में कार्यशाला का आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार, पूर्व प्रभागीय वनाधिकारी एवं वन संरक्षक जोगा सिंह, टेरी टीम विभिन्न ग्रामों से आए किसान एवं वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
इस कार्यशाला में टेरी टीम ने किसानों को कार्बन क्रेडिट के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा कार्बन क्रेडिट से होने वाले आर्थिक लाभ से भी अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि इससे किसान अपनी मर्जी से लकड़ी बेच सकता है। वृक्षारोपण से प्राप्त कार्बनडाई ऑक्साइड के लिए अतिरिक्त धनराशि मिल सकती है। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा लगाए गए प्रत्येक पेड़ से अलग कार्बन डाई ऑक्साइड के लिए कार्बन प्रोत्साहन के रूप में 200 से 250 रूपये प्राप्त होंगे।