वर्ल्ड डेयरी सम्मिटः एसपीजी ने डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट का निरीक्षण किया
12 सितंबर को होना है वर्ल्ड सम्मिट, प्रधानमंत्री करेंगे शुभारम्भ, कई देशों के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 12 सितंबर को आयोजित वर्ल्ड डेयरी सम्मिट 2022 की तैयारियों की सिलसिले में सुरक्षा जांच के लिए एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) डॉग स्क्वायड के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। सम्मिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सम्मेलन में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री, अनेक वीवीआईपी समेत कई देशों के प्रतिनिधि और स्थानीय किसान शामिल होंगे।
एक्सपो मार्ट की सघन जांच
एसपीजी की टीम ने डॉग स्क्वॉयड के साथ कार्यक्रम स्थल की सघन जांच की। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस इस मामले उसका सहयोग किया। इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में
पहुचे थे और उन्होंने तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।
पुलिस अलर्ट मॉड पर
कार्यक्रम स्थल एक्सपो मार्ट पर उत्तर प्रदेश के हर जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर है। गौतमबुध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जिले के सभी हिस्सों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है। निजी ड्रोन के उड़ाने और उसके उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह रोक 15 सितंबर तक रहेगी।