×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

विश्व हृदय दिवसः शिविर में हृदय रोग से बचाव के बताए गए तरीके

राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय नोएडा में आयोजित शिविर का विधायक पंकज सिंह ने किया उद्घाटन

नोएडा। विश्व हृदय दिवस पर यहां नोएडा के राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित शिविर में लोगों को हृदय रोग से बचने के तरीके बताए गए। लोगों से कहा गया कि वे सावधानी बरत कर ही इस रोग से बच सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार ने बताया कि शिविर के उद्घाटन के मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता भी विधायक पंकज सिंह के साथ मौजूद थे। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं चीफ फार्मेसिस्ट आलोक पांडेय उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि शिविर में चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा हृदय रोग से संबंधित मरीजों की जांच व इलाज कर हृदय की बीमारियों के होने के कारणों एवं बचाव के उपाय के बारे में मरीजों को विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर डाइटिशियन डॉक्टर खुशबू सिंह ने हृदय रोग से संबंधित संगोष्ठी आयोजित की थी। इसमें हृदय रोग से संबंधित तथा मानव की दीर्घायु के लिए विचार विमर्श किया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close