×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा में DND पर मनाया वर्ल्ड रिमेंबर डे, सड़क हादसों में मारे गए 463 दिवंगतों को दी गयी श्रद्धांजलि

नोएडा : नोएडा के DND पर वर्ल्ड रिमेंबर डे के अवसर पर एक भावुक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पिछले एक साल में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले 463 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और सड़क सुरक्षा के महत्व पर बल दिया गया।

सड़क हादसों में 463 लोगों की मौत
नोएडा में पिछले एक साल में सड़क हादसों में 463 लोगों की जान चली गई है। इस आंकड़े को ध्यान में रखते हुए, वर्ल्ड रिमेंबर डे के दिन लोगों ने मौन धारण किया और इन हादसों के कारण हुए दुखों को महसूस किया। श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवियों, व्यापारी संघ के सदस्यों और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया और हादसों में मृतक लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

डीसीपी ट्रैफिक की अपील
इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने उपस्थित लोगों से अपील की, “हमें सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। ट्रैफिक नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है। जब तक हम नियमों का पालन नहीं करेंगे, सड़क हादसों की संख्या कम नहीं हो सकती।” उन्होंने कहा कि जागरूकता और सतर्कता से सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है।

समाजसेवियों और व्यापारियों ने की सहभागिता
इस कार्यक्रम में समाजसेवियों और व्यापारियों ने भी अपनी भागीदारी दी और यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि नोएडा में सड़क सुरक्षा के उपायों को बढ़ावा दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर कैंडल मार्च निकाला और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close